घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम सभी सजावटी (decorative) समाना खरीदते हैं और घर में रखते हैं। लेकिन आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए हर सजावटी चीज घर के लिए अच्छी नहीं होती है। वास्तु (Vastu) के हिसाब से हर एक चीज का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। बाथरूम से लेकर पूजा घर तक सब सभी चीजें घर की सुख शांति की जिम्मेदार होती है।

 
ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से घर की सजावट के तरीके की घर की सजावट (decorative) की कौनसी चीजें नहीं लगानी चाहिए और क्यों नहीं लगानी चाहिए, आइए जानते हैं-



महाभारत (Mahabharata) के युद्द के बारे में आप सब अच्छे से जानते है, क्योंकि यह
इतिहास का सबसे बड़ा युद्ध था। लेकिन कभी भी घर में महाभारत के युद्ध की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए वरना इससे वैवाहिक जीवन पर नकरातमक प्रभाव पड़ता है।

कब्र या समाधी की सिनरी-

घर में कभी भी कब्र या समाधि का चित्र नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करना परिवार के लिए लाभदायक नहीं होता और जब हमारी उस पर नजर पड़ती है तो नकारात्मक विचार आते है।
डूबती हुई नाव (sinking boat)-

घर में डूबती हुयी नाव की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इससे घर में नकारात्मक एनर्जी आती है जो की परिवार के लिए सही नहीं है।



ताजमहल (Taj Mahal)-

भले ही ताजमहल प्यार की निशानी है लेकिन इसमें शाहंजहां ने मुमताज की कब्र बनाई थी और मौत की किसी भी निशानी को घर में रखना अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह निष्क्रियता का प्रतीक है।
भगवान की तस्वीरें (pictures of god)
घर में हर जगह भगवान की तस्वीरें ना लगायें। तस्वीर हो सके तो मंदिर में ही लगायें जहां हम उन्हें सम्मान दे सकें।