/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/17/-=098-1639740479.jpg)
पौष के महीने की कुछ ही दिनों में शुरूआत होने वाली है। मान्यातओं के मुताबिक पौष माह (Paush Month) बहुत पुण्यदायी महीना माना जाता है। पंचांग के अनुसार ये महीना मार्गशीर्ष के महीने के बाद आता है। बता दें कि 20 दिसंबर 2021 सोमवार से पौष के महीने की शुरु होगा और 17 जनवरी 2022 को समाप्त होगा। इस माह को भगवान सूर्य (Lord Surya) और नारायण की पूजा के लिए समर्पित माना जाता है।
पौष माह (Paush Month) का महत्व
पौष मास (Paush Month) में सूर्य (Surya) उपासना का विशेष महत्व है। इस महीने में सूर्यदेव (Lord Surya) की उपासना भग नाम से करना चाहिए। भग नाम को ईश्वर का स्वरूप माना गया है। पौष मास में सूर्य को अर्ध्य देने व उपवास रखने का विशेष महत्व माना गया है। इसके अलावा पौष माह को पितरों को मुक्ति दिलाने वाला महीना कहा गया है। पौष मास में सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |