/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/11/089---brcd1-rt-1639197102.jpg)
आज का दिन बहुत ही खास है। औज के दिन भगवान हनुमान जी के अवतार बाबा नीब करौरी महाराज जी (Baba Neeb Karauri Maharaj Ji) का जन्मोत्सव है। ज्योतिष के मुताबिक मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर बाबा नीब करौरी महाराज जी का जन्म हुआ था। बाबा का जन्म अकबरपुर, उत्तरप्रदेश में हुआ था।
बता दें कि बाबा नीब करौरी महाराज जी का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा (Laxmi Narayan Sharma) था। वैसे तो बाबा नीब करौरी महाराज जी के देश- दुनिया में कई मंदिर है, लेकिन इन सबमें सबसे अधिक महत्व उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित कैंची धाम का है। कैंची धाम में लगने वाले 15 जून के मेले में बाबा के भक्तों का तांता लग जाता है।
कैंची धाम (Kainchi Dham)- कैंची धाम नैनीताल से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कैंची धाम से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है। यहां पर मांगी गई हर मुराद को बाबा नीब करौरी महाराज पूरा करते हैं।
1964 में की गई कैंची धाम की स्थापना
पावन कैंची धाम की स्थापना 1964 में की गई थी। ऐसा कहा जाता है कि बाबा नीब करौरी
महाराज 1961 में पहली बार कैंची धाम आए थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |