/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/13/black-magic-1479811341_835x547-1628831218.jpg)
भारत में अंधविश्वास बहुत ही ज्यादा है। यहां काला जादू सबसे ज्यादा किया जाता है। साथ ही यहां तंत्र-मंत्र और काले जादू (black magic) से जुड़ी कई मान्यताएं और भ्रांतियां हैं। एक तरफ साइंस है और दूसरी ओर काला जादू दोनों के बीच एक दिवार है। देश में की जगहें जहां काला जादू (black magic) का गढ़ कहा जाता है।
सबसे पहले आता है-
कोलकाता का निमतला घाट (Kolkata's Nimtala Ghat)
बंगाल शुरू से ही काले जादू (black magic) का गढ़ रहा है। यहां कोलकाता के निमतला घाट पर आज भी तंत्र साधना की जाती है। यहां रात में गुप्त तरीके से काले जादू का अभ्यास भी किया जाता है और डरावनी बात तो यह है कि श्मशान घाट पर अघोरी देर रात तक रूकते हैं।
असम का मेयोंग (Mayong of Assam)
पूर्वोत्तर भारत के असम भी काले जादू के लिए प्रसिद्ध स्थान है। तंत्र-मंत्र के मामले में असम का मायोंग गांव हमेशा चर्चा में रहता है। लोग तो इस गांव का नाम लेने से भी डरते हैं।
वाराणसी के श्मशान घाट (cremation ground in varanasi)
वाराणसी को भारत की धार्मिक नगरी कहा जाता है। यह भारत का सबसे बड़ा श्मशान घाट है और इसको मर्णिकर्णिका घाट भी है। कहते हैं यहां की राख कभी ठंडी नहीं पड़ती। इसलिए यहां अघोरी तंत्र साधना करते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |