फिटकरी (alum) बहुत ही चमत्कारी तत्व है। इसे खाया भी जाता है पीया भी जाता है  जादू-टोना से लेकर कई तरह की गंभीर बीमारियों का इलाज भी इससे किया जाता है। ये सर्वगुण संपन्न तत्व है। बता दें कि फिटकरी दो प्रकार की होती है। एक लाल (Red alum) और एक सफ़ेद (White alum)।

फिटकरी पहले ये एल्युनाइट (alunite) होता है। इसे फिर रीफाइन करके फिटकरी बनाया जाता है। कई बार मर्द लोग दाडी उतारने के बाद फिटकरी (alum) लगाते है। शास्त्र मुताबिक फिटकरी के टोटके के कई लाभ होते है-

फिटकरी के टोटके (phitakaree ke totake)-

    फिटकरी (alum) के टोटके आपको बुरे सपनों से बचा सकते है। बुरे सपनों की वजह से नींद नहीं आती है। एक काले कपडे में फिटकरी का टुकड़ा रखें। मंगलवार के इन इसको अपने सिरहाने रख लीजिये। इसे आपको बुरे सपने नहीं आएंगे।

    फिटकरी के टोटके (alum) दुकान में बरकत ला सकते है। इसके लिए एक काले कपडे में फिटकरी बांधे। इस कपडे को मुख्या द्वार पर टांग दीजिये।

    घर के बाथरूम में एक कटोरी में फिटकरी डालकर रखे दे। एक महीने बाद इसमें फिटकरी बदल दे। फिटकरी घर की नकारात्मक ऊर्जा को अपने अन्दर खीच लेता है। बाथरूम में से नमी भी दूर कर देता है।

    घर के पास खाली प्लाट या शमशान शुभ नहीं होता।अगर ऐसा घर आपका भी है तो एक कांच की प्लेट में फिटकरी के छोटे छोटे टुकड़े डाले। इसको बालकनी या दरवाजे या खिड़की के नजदीक रख दे। हर महीने फिटकरी बदले। ऐसा करते रहने से वास्तु दोष दूर हो जाएगा।

    काम में तरक्की के लिए 6 नीले फूल , 5 फिटकरी के टुकड़े और आपकी बेल्ट लीजिये। इन सबको देवी माँ को चढ़ाएं। दस दिन बाद फूल बहादें। बेल्ट को कन्या को दान देदे। फिटकरी के टुकड़े संभल के रखें।