/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/14/01-1610627770.jpg)
नमक एक बहुत ही साधारण सी खाने की चीज है लेकिन अपाको इसके फायदे जानकर हैरानी होगी। खाने में नमक नहीं होता है तो खाना बेस्वाद लगता है और खाने में नमक ज्यादा हो तो भी खाना बेस्वाद लगता है इसलिए इसका संतुलन में होना ही सही रहता है। इसी तरह से जीवन में भी संतुलन होना जरूरी है। अगर ज्यादा उतार चढ़ाव को संतुलन कर के लिेए नमक आपकी मदद कर सकता है।
नमक के फायदें-
नमक धन संबंधी परेशानियों से भी बचाता है। इसी के साथ नमक के अंदर आकर्षण शक्ति के कारण घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
साबुत नमक या फिर डलीवाला नमक को लाल कपड़ा में बाधकर आप अपने घर के मुख्य द्वार पर बांध दें। इसे आप
अपने ऑफिस के मेन गेट पर भी टांग सकते हैं। इससे नेगेटिव एनर्जी नहीं आएगी। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
रात को सोने से पहले नमक के पाने से हाथ पैर धोने से अच्छी नींद आती है। साथ ही राहु-केतु का दुष्प्रभाव भी कम
होता है।
हफ्ते में एकबार छोटे बच्चों को पानी में नमक डालकर नहलाना चाहिए। इससे बच्चों को लगी नजर का असर कम होता है।
नमक को कभी भी स्टील और लोहे के बने बर्तन में नहीं रखना चाहिए, बल्कि नमक को कांच के जार में भरकर रखें।
नमक के जार में तीन-चार लौंग भी रख दें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी और कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |