नया साल 2022 (New Year 2022) कुछ घंटों में शुरू हो जाएगा। लेकिन उससे पहले अगर कुछ काम कर लिया जाए तो हमारी पूरी साल बहुत ही शानदार गुजर सकती है। ये काम कोई ज्यादा बड़े नहीं है बल्कि अपने आने वाले बेहतर कल के लिए थोड़ी सी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। नया साल में भगवान और बड़ों का आशीर्वाद लेने चाहिए। इसी के साथ कुछ कार्य करें जैसे.....

शुभारंभ के देव गणेश (Lord Ganesha) की आराधना-

गणपति को प्रथम पूज्य माना जाता है। किसी भी नये कार्य या पूजा की शुरूआत से पहले सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। ऐसे में नये साल के पहले दिन भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें लाल सिंदूर का टीका लगाकर मोदक और दूर्वा अर्पित करें।
पूरे साल धन में समृद्धि-

नये साल में मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की अगर कृपा चाहते हैं तो इस दिन श्री यंत्र की पूजा जरू करें। इसके बाद इस यंत्र को अपने पूजा घर या तिजोरी में रख दें।
तुलसी का पौधा (Plant Tulsiु) घर में लगाएं-

तुलसी का पौधा सनातन धर्म में सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है। हमेशा से माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का हरा-भरा पौधा मौजूद होता है वहां कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है और घर धन धान्य से भरा रहता।