/fit-in/640x480/https://images.dailynews360.com/fit-in/636x386/dnn-upload/images/2021/07/25/1-1627192875.jpg)
नए साल 2022 की शुरुआत बहुत ही खूबसूरत हुई है। आज नए साल पर मासिक शिवरात्रि (monthly Shivratri) और राजप्रद (Rajprad Yoga) का गजब का योग है। शिव जी की कृपा से आज हर इंसान का दिन खुशनुमा रहेगा। बता दें कि मासिक शिवरात्रि का पर्व भगवान शंकर को समर्पित होता है। आज पौष मास की मासिक शिवरात्रि है। नए साल के मौके पर शिव की पूजा करने का बहुत बड़ा फल मिलता है।
ऐसे करें पूजा-
आज के पावन दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ- स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
शिवलिंग का गंगा जल, दूध, आदि से अभिषेक करें।
भगवान शिव (Lord Shiva) के साथ ही माता पार्वती और गणेश जी की पूजा अर्चना भी करें।
भोलेनाथ का अधिक से अधिक ध्यान करें।
ऊॅं नम: शिवाय मंत्र का जप करें।
भगवान भोलेनाथ को भोग लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।
भगवान की आरती करना न भूलें।
मुहूर्त-
पौष, कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ - 07:17 ए एम, जनवरी 01
पौष, कृष्ण चतुर्दशी समाप्त - 03:41 ए एम, जनवरी 02
पूजा का शुभ मुहूर्त- 11:58 पी एम से 12:52 ए एम, जनवरी 02
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |