मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) धन की देवी है और यह जहां वास करती है वहां सिर्फ पैसा ही पैसा होता है। पैसों की जरूरत आज के समय में एक ऑक्सीजन की तरह हो गई है। जिसके बिना सरवाइव नहीं किया जा सकता है। आपके फायदें के लिए बता दें कि कुछ स्थानों पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का हमेशा वास रहता है वो स्थान निम्न प्रकार हैं....

साफ- सफाई (cleanliness)-

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। जिन घरों में साफ- सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है वहां पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का वास होता है।
परिवार में स्नेह (affectionate)-

जिन घरों में क्लेश होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। जिस परिवार के सदस्यों के बीच स्नेह और पति-पत्नी के बीच प्रेम होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है।