कड़ी मेहनत करने के बाद भी घर में पैसा नहीं टिकता है तो जीवन से निराशा हाथ लगती है। मेहनत के बाद भी खुब पैसा कमान के बाद भी घर में पैसों कमी रहती है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो शास्त्रों मुताबिक कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। इससे घर में पैसा भी टिकेगा और साथ ही धन में वृद्धि भी होगी।
उपाय-

कुबेर धन के देवता है और वह उत्तर दिशा में निवास करते हैं इसलिए पैसों को वास्तुशास्त्र के अनु्सार लॉकर को दक्षिण-पश्चिम की दीवार से लगा होना चाहिए ताकि वह उत्तर दिशा में खुलें।
घर के नलों में से पानी टपकता रहता है इसे वास्तुशास्त्र में आर्थिक नुकसान का बड़ा कारण माना जाता है। नल से पानी का टपकते रहना धीरे-धीरे धन के खर्च होने का संकेत होता है। इसलिए नल में खराबी आ जाने पर तुरंत बदल देना चाहिए।
घर की सीढ़ियां कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं बनानी चाहिए। घर की यह दिशा हमेशा व्यवस्थित होनी चाहिए जिससे घर में धन-संपदा आकर्षित होती है।

घर में कभी भी कबाड़ को जमा नहीं करना चाहिए इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है साथ ही आर्थिक लाभ में  कमी आती है और खर्च बढ़ता है।