हिंदु धर्म में हर शुभ काम के लिए खास मूहूर्त होते हैं , वहीं साल में ऐसे दिन भी निर्धारित होते हैं जिनमें कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता, इसे खरमास या मलमास कहते हैं। जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है तब खरमास शुरू हो जाता है,इसे धनु संक्रान्ति भी कहते हैं।

यह भी पढ़े : पेट की सर्जरी की तो चकराया डाक्टर्स का दिमाग, अंदर कुछ ऐसा भरा पड़ा था ये देखकर दंग हुए  


हिन्दू पंचांग के अनुसार 15 दिसम्बर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश होगा जिससे 15 दिसम्बर को खरमास शुरू हो जाएगा, इस समय में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है ।

कब खरमास होगा खत्म : सूर्य धनु राशि से निकलकर 14 जनवरी 2023 को मकर राशि में प्रवेश करेगा तब खरमास खत्म हो जाएगा,इसी दिन मकरसंक्रांति मनाई जाती है ।

यह भी पढ़े : Today's Horoscope 1st December : इन राशि वालों को आज मिलेगा मन चाहा फल , इन लोगों को कोर्ट व कचहरी में सफलता मिलेगी


एक महीने नहीं होगी कोई शादी : खरमास के समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है,इसलिए इसी बीच 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक हिंदू धर्म में कोई शादी नहीं होगी।

खरमास में इन्हें खानें से बचें: खरमास में तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए,इस महीने गाजर, मूली,चावल,तेल, मूंग, आंवला नहीं खाना चाहिए।

खरमास में वर्जित हैं यह काम : खरमास में विवाह ,ग्रह प्रवेश,मुंडन, नया वाहन खरीदना,घर खरीदना ,आभूषण खरीदना नहीं करने चाहिए ।

यह भी पढ़े : Numerology Horoscope Today: 01 का अंक धर्म व ज्ञान का प्रतीक, इन मूलांक वालों को नौकरी में मिलेगी तरक्की, जानिए आपका मूलांक


खरमास में कर सकते हैं नियमित कार्य : नियमित कार्य जैसे पूजा पाठ , धार्मिक अनुष्ठान ,हवन आदि कर सकते हैं इसकी कोई मनाही नहीं होती।

श्राद्ध तर्पण के लिए भी है सही समय : खरमास में आप श्राद्ध तर्पण कर सकते हैं , खरमास का इस पर कोई असर नहीं होता।