/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/27/a-1611744793.jpg)
श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़ा के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यगिरि ने बुधवार को अखाड़ा के संतों के साथ ज्वालापुर के पांडेवाला स्थित गुघाल मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के पदाधिकारियों से पांच मार्च को निकलने वाली पेशवाई की तैयारियों पर चर्चा की। श्रीमहंत सत्यगिरि ने कहा कि प्राचीन समय से ही अखाड़े की पेशवाई प्राचीन गुघाल मंदिर से रवाना होती रही है। इस वर्ष भी रमता पंचों के नेतृत्व में गुघाल मंदिर से भव्य पेशवाई निकाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्राचीन गुघाल मंदिर में बिजली, पानी, साफ सफाई की समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति का प्रमुख पर्व है। अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत नीलकंठ गिरि ने कहा कि परंपराओं के अनुरूप अखाड़ा की भव्य पेशवाई की तैयारियां चल रही हैं। गंगा तटों पर लगने वाले विशाल संत समागम के माध्यम से आध्यात्मिक संदेश देश दुनिया को नई दिशा प्रदान की जाएगी।
सभापति श्रीमहंत पूनम गिरि ने कहा कि कुंभ के दौरान निकलने वाली अखाड़ा की पेशवाई एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान कोरोना गाइड लाइन एवं अन्य सभी नियमों का पालन किया जाएगा। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के अध्यक्ष महेश तुंबड़िया, महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक ने कहा कि पेशवाई के दौरान तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से संतों का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान श्रीमहंत कैलाशपुरी, महंत करण गिरि, श्रीमहंत ऋषिराज पुरी, राजेंद्र भारती, राजेश गिरी, महंत भगीरथ गिरि आदि मौजूद रहे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |