घर में वास्तु (Vastu) का ठीक होना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि जब यह ठीक नहीं होता है तो घर में लड़ाई झगड़ और पैसों की तंगी की सामना करना पड़ता है। वास्तु (Vastu) के साथ साथ घर का सुंदर दिखना भी जरूरी होता है और इसके लिए दिवारों की शोभ बढ़ाने के लिए तस्वीरें हर कोई लगाना पसंद करता है। इसी तरह से घर में अगर सात भागते हुए घोड़े (seven running horses) की तस्वीर दिवारे अच्छी दिखने के साथ घर के वास्तु के लिए भी बहुत ही अच्छी होते हैं।

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि दौड़ते हुए घोड़े (horses) सफलता, प्रगति और ताकत के प्रतीक होते हैं। खासकर सात दौड़ते हुए घोड़े व्यवसाय की प्रगति का सूचक माने गए हैं, क्योंकि शास्त्रों के अनुसार सात अंक सार्वभौमिक है, प्राकृतिक है।
सात घोड़ों (seven running horses) की तस्वीर-

  1. व्यापार (business) में प्रगति के लिए अपने ऑफिस की केबिन में सात दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाएं। इन तस्वीरों को लगाते हुए इस बात का ध्यान रखें कि घोड़ों का मुंह ऑफिस के अंदर की ओर आते हुए होना चाहिए और दक्षिण दीवार पर तस्वीर लगानी चाहिए।
  2. तस्वीर को घर में कहीं पर भी लगा सकते हैं लेकिन इसे घर की पूर्व दिशा में लगाने से अधिक लाभ मिलता है।
  3. इस तस्वीर (seven running horses) को घर में लगाने से जल्दी ही अच्छी नौकरी, नौकरी में प्रोमोशन और सामाजिक मान-सम्मान के अलावा धन लाभ का भी योग बनता है।
  4. दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है जो आपको प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की और सफलता दिलाती है।
  5.     ध्यान रखें कि अकेले घोड़े के तस्वीर ना लगाएँ क्योंकि इससे आपको फायदा की जगह नुकसान हो सकता है इससे धन का मार्ग रुकता है। जब भी लगाऐ सात घोड़ों की तस्वीर लगाऐ।
  6.     सात घोड़ों (seven running horses) की तस्वीर आपके करियर में बरक्कत लाती हैं और सात घोड़ों की तस्वीर घर में लगाने से जीवन में धन संबंधी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलते। स्थाई रूप से घर में लक्ष्मी का निवास होता है, इसके लिए घर के मुख्य हॉल के दक्षिणी दीवार पर, घर के अंदर आते हुए मुख वाले घोड़े की तस्वीर लगाना चाहिए।
  7. दौड़ते हुए घोड़े (seven running horses) की तस्वीर लगाऐ तो इससे घर में सुख, समृद्धि और लक्ष्मी का वास होता है।