भाग्य साथ नहीं देता या किस्मत (luck) साथ नहीं देती इस तरह के जुमले हम तब बोलते हैं जब हमारा किसी तरह का कोई कार्य पूरा नहीं हुआ हो या फिर कोई काम होते होते बिगड़ गया हो। अगर आप भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपके लिए यह उपाय किसी वरदान से कम नहीं है। इससे आपका भाग्य खुल जाएगा। एक बार ट्राई करने में क्या जाता है।


उपायः-
  • सबसे पहले आप ताले (lock) की दुकान पर किसी भी शुक्रवार को जाएं और एक स्टील या लोहे का ताला खरीद लें।
  • ध्यान रखें ताला (lock) बंद होना चाहिए खुला ताला
  • ताला (lock) खरीदते समय उसे न दुकानदार को खोलने दें और न आप खुद खोलें।
  • ताला (lock) सही है या नहीं यह जांचने के लिए भी न खोलें।
  • बस बंद ताले को खरीदकर ले आएं।
  • उस ताले को एक डिब्बे में रखें और शुक्रवार की रात को ही अपने सोने वाले कमरे में बिस्तर के पास रख लें।
  • शनिवार सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर ताले (lock) को बिना खोले किसी मंदिर या देवस्थान पर रख दें।
  • ताले को रखकर बिना कुछ बोले, बिना पलटें वापिस अपने घर आ जाए।
  • विश्वास और श्रद्धा रखें जैसे ही कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला (lock) भी खुल जाएगा।