माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत होता है। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। इसके व्रत को लेकर मान्यता है कि जो इस व्रत को रखता है उसे मृत्यु के पश्चात भूत, प्रेत और पिशाच की योनि से मुक्ति मिलती है। साल 2021 में यह व्रत 23 फरवरी आ रहा है। ध्यान दें कि एकादशी व्रत के नियम दशमी तिथि की रात से ही शुरू हो जाते हैं। गरुड़ पुराण में एकादशी व्रत का बहुत महत्व बताया गया है।


जया एकादशी का व्रत करने भगवान विष्णु की विशेष कृपा पाने के लिए किया जाता है। बताया जाता है कि एकादशी व्रत करने वालों पर विष्णु जी की बहुत ही ज्यादा कृपा होती है। रात्रि से ही शुरू हुए इस दिन की सुबह से ही भगवान विष्णु का जाप करना बहुत ही अच्छा माना जाता है। इस व्रत में भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए विष्णुसहस्रनाम का पाठ अवश्य करना चाहिए। इस बात खास तरह से ध्यान रखें कि चावल कभी भी ना खाएं। 


23 फरवरी 2021 जया एकादशी की तिथि और शुभ मुहूर्त 22 फरवरी 2021 को शाम 05 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर 23 फरवरी 2021 दिन मंगलवार शाम 06 बजकर 05 मिनट तक खत्म हो जाएगा। इसी अंतराल में चावल का सेवना करें और फलहार कर सकते हैं।