भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन जन्माष्टमी का पर्व होता है। मान्यता है कि इसी दिन रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म श्रीहरि विष्णु के आठवें अवतार के रूप में हुआ था। इस बार पंचांग मुहूर्त और उदयातिथि के अनुसार शुक्रवार 19 अगस्त 2022 को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएग। 

यह भी पढ़े : Horoscope August 19: इन राशियों के लोग बहुत बचकर पार करें समय, लाल वस्‍तु पास रखें


ज्योतिषाचार्यों के अनुसार भी जन्माष्टमी के लिए 19 अगस्त का दिन उत्तम माना जा रहा है। जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण का साज-श्रृंगार किया जाता है। उन्हें नए वस्त्र और आभूषण पहनाएं जाते हैं और झूले में झुलाया जाता है। यह दिन भगवान कृष्ण और भक्तों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन पूजा व्रत करने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। जानते हैं क्या है जन्माष्टमी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजा में किन सामग्रियों को करें शामिल।

यह भी पढ़े : Janmashtami 2022: धन प्राप्ति व कर्ज मुक्ति के लिए जन्माष्टमी के दिन करें ये आसान उपाय, बरसेगी श्रीकृष्ण की


 जन्माष्टमी तिथि और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

जन्माष्टमी तिथि- 19 अगस्त 2022

अष्टमी तिथि आरंभ- गुरुवार 18 अगस्त रात्रि  09: 21 से 

अष्टमी तिथि समाप्त- शुक्रवार 19 अगस्त रात्रि 10:59 तक

अभिजीत मुहूर्त- 12:05 -12:56 तक 

अमृत काल- शाम 06:28 – 08:10 तक

पंचांग के अनुसार, जन्माष्टमी पर रात्रि 12:03 से 12:47 तक नीशीथ काल रहेंगा। ऐसे में श्रीकृष्ण की पूजा के लिए 44 मिनट का शुभ मुहूर्त होगा।

यह भी पढ़े : Happy Janmashtami 2022: आज ध्रुव और जायद योग में मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, मिलेगा सुख-सौभाग्य और होगी


जन्माष्टमी पूजा सामग्री सूची

जन्माष्टमी की पूजा के लिए पहले से ही पूजा सामग्रियों को एकत्रित कर लें। कान्हा के लिए झूला या पालना, भगवान कृष्ण की मूर्ति या प्रतिमा, बांसुरी, नए वस्त्र, आभूषण (मुकुट, कुंडल, पाजेब और माला जैसी चीजें),  तुलसी के पत्ते, चंदन, अक्षत, मक्खन, केसर, कलश, हल्दी, छोटी इलायची, पान, सुपारी, सिक्के या रुपए, सफेद कपड़ा, लाल कपड़ा, नायिरल, कुमकुम, लौंग, मौली, इत्र, सिंहासन, गंगाजन, दीया, सरसों का तेल या घी, रुई की बत्ती, अगरबत्ती, धूपबत्ती, फल (खीरा, सेब, मीठा, नींबू, नाशपाती, अमरूद), कपूर व इत्यादि।