/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/03/GettyImages-463677020-1627984433.jpg)
भारत में अंधविश्वास बहुत ही ज्यादा है। कुछ जादू होते हैं और कुछ भ्रम होते हैं। दुनिया में कई जादूगर हुए हैं जिनके जादू हैरत में डाल देते हैं और आज के जमाने में शुमार है डायनामो जादूगर (dynamo jaadoogar)। सबसे पहले जानते हैं काला जादू किसे कहते हैं। जैसे कि हम जाते हैं कि इसके माध्यम से व्यक्ति अपने स्वार्थ को साधने का प्रयास करता है या किसी को नुकसान पहुंचाना के काम करता है।
भारत देश की बात करें तो बंगाल और असम को काला जादू (black magic) का गढ़ माना जाता है। काले जादू के माध्यम से किसी को बकरी बनाकर कैद कर लिया जाता है या फिर किसी को वश में कर उससे मनचाहा कार्य कराया जा सकता है, जिसके वशीकरण कहते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि काले जादू (black magic) के माध्यम से किसी को किसी भी प्रकार के भ्रम में डाला जा सकता है और मारा भी जा सकता है।
ये होता है काला जादू (black magic)
- काला जादू शरीर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है।
- ये शक्तियां बाहरी व्यक्ति के द्वारा भेजी जाती हैं जो उस व्यक्ति पर आतंरिक प्रभाव डालती है।
- काला जादू मनोवैज्ञानिक ढंग से कार्य करता है।
- काला जादू करने वाले आपके अचेतन मन को पकड़ लेते हैं।
- काला जादू का प्रभाव आपके मन पर होता है।
- काले जादू के अंतर्गत मूठकर्णी विद्या, वशीकरण, स्तंभन, मारण, भूत-प्रेत, टोने और टोटके आदि आते हैं।
- इसके अलाव बहुत से ऐसे पारंपरिक अंधविश्वास और टोटके हैं जिनके पीछे कोई ठोस आधार नहीं है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |