/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/06/236216-2122x1413-zen-fountain-1638763770.jpg)
फेंगशुई (Feng Shui) एक तरह से ज्योतिष शास्त्र हैं जिसमें जीवन की सहूलियत और कई तरह की समस्याओं से निजात पाने के लिए उपाय बताए गए हैं। इसी तरह से घर की सुंदरता में चार चांद लगाने वाली कुछ चीजें ग्रह दोषों (planetary defects) को भी दूर करने में सहायक होती हैं। इसी तरह से फेंगशुई के उपाय धन प्राप्ति के लिए घर में वॅाटर फाउंटेन जरूर रखें। आगे जानिए-
घर के मुख्य द्वार के सामने रखें-
फेंगशुई का वॅाटर फाउंटेन (Feng Shui water fountain) घर के मुख्य द्वार पर रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जिस घर के मुख्य द्वार के पास बहते हुए पानी का सोता होता है वहां कभी भी धन की कमी नहीं रहती है। अगर आप फेंगशुई के वॅाटर फाउंटेन को घर के मुख्य द्वार के दाईं ओर रख लें।
पानी का हिस्सा घर के अंदर होना चाहिए
दक्षिण- पूर्वी दिशा में रखना भी होता है शुभ
कभी भी दरवाजे के बाहर दो वॅाटर फाउंटेन (water fountain) नहीं रखने चाहिए।
पानी गिरने की आवाज आपके बेडरूम तक नहीं आनी चाहिए।
वॅाटर फाउंटेन (water fountain) का पानी निरंतर बहते रहना चाहिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |