/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/05/--12-1638688923.jpg)
किन्नर (Kinnar) वैसे तो अर्धनारेश्वर होते हैं लेकिन समाज इन्हें तुच्छ नजरों से देखती है। इनको किसी तरह का मान सम्मान नहीं मिलता है। इसी तरह आपको बता दें कि किन्नर भगवान का एक रूप होता है। जैसे कि हम जानते हैं कि ये किसी खास मौके पर शादी या बच्चा पैदा होता हैं तो ऐसे मौके पर जरूर दक्षिणा लेने आते हैं।
ये आपके घर से बिना पैसा लिए वापस नहीं जाते हैं। पैसों के साथ यह आपको बहुत ही पाक पवित्र दुआ देकर जाते हैं। जब इनको नाराज कर दिया जाता है तो इनकी बददुआ बहुत ही खतरनाक साबित होती है।
इससे बचने के लिए ध्यान रखें कि जब किन्नर (Kinnar) आपके घर आए तो ऐसे में दो ऐसे जादुई शब्द बोल दें जिससे घर में लक्ष्मी की बौछार होना शुरू हो जाएगी। जब भी किन्नर (Kinnar) दक्षिणा मांगे तो उनसे कहिएगा कि 'और आइएगा (and come)' ये शब्द भले ही आपको सुनने में बहुत मामूली सा लग रहा हो लेकिन ऐसा करना शुभ माना जाता है। ऐसा करने पर उनको दक्षिणा दिल से दी गई है ना कि किसी मजबूरी में का अहसास होता है और किन्नर खुश होकर दुआएं देके जाते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |