नौकरी सरकारी हो या फिर प्राइवेट ऑफिस तो जाना ही पड़ता है। लेकिन वास्तु के हिसाब से ऑफिस में कुछ चीजें बदल दी जाए उन्नति कर सकते हैं। रहन सहन के साथ साथ पहन का भी काफी इसर पड़ती है पहन का मतलब है कि ऑफिस में पहने जाने वाले कपड़े।  ऑफिस अगर ज्योतिष के मुताबिक माने तो पकड़ों से उन्नति पर पर्भाव पड़ता है।
 
बता दें कि कार्यक्षेत्र या व्यापार में उन्नति का संबंध सूर्यदेव (Sun God) से जुड़ा माना जाता है। बता दें कि सूर्य मजबूत होगा और नौकरी में आ रही सभी विघ्न बाधाएं दूर हो जाती है। इसके लिए सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना तांबे के लोटे में रोली और लाल फूल डालकर सूर्यदेव को जल अर्पित करें लेकिन ध्यान रखें कि जल के छींटे पैरों पर न पड़ें।
ऑफिस का वास्तु-

  1. गुरुवार के दिन बेसन के लड्डू, चने की दाल और पीले रंग के वस्त्रों का दान करें।
  2. रविवार के दिन मसूर की दाल का दान करें।
  3. कहीं भी काम पर जाने से पहले हल्दी का टीका अपने माथे पर लगाएं।
  4. नौकरी में स्थिरता के लिए सौंफ का दान करें।
  5. दफ्तर में काम करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
  6. लगातार तीन शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं।
  7. रविवार को भगवान सूर्य (Sun God) को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें।
  8. जल में अक्षत, काला तिल और लाल फूल अर्पित करें।
  9. करियर में तरक्की के लिए हरा रंग शुभ माना जाता है।
  10. कार्यस्थल पर हरे रंग के कपड़े (Green color) का अधिक इस्तेमाल करें।
  11. रोजाना गाय को हरा चारा या गुड़ घी और चना खिलाएं।
  12. प्रतिदिन हनुमान चालीसा एवं रोजाना गायत्री मंत्र का जाप करें।