/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/16/71AfO8eaMOL._SL1500_-1637036688.jpg)
आज मंगलवार (Tuesday) है और आज का दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज का दिन संकटमोचन हनुमान (Sankatmochan Hanuman) का दिन है। आज के दिन भगवान हनुमान (Lord Hanuman) की पूजा की जाती है। जब इनकी पूजा की जाती है तो जीवन के हर दुख दर्द, परेशानियां, आर्थिक तंगी, धन की कमी और भूत पिशाज से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही शनिदेव (Shani Dev) के प्रकोप से भी मुक्ति मिल जाती है।
बता दें कि जीवन की तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए और हर संकट और पीड़ा से मुक्ति प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए मंत्रों का जाप करें फिर देखिए चमत्कार-
महाबली हनुमान के संकटहारी मंत्र (sankatahaaree mantr)-
पहला मंत्र- ॐ तेजसे नम:
दूसरा मंत्र- ॐ प्रसन्नात्मने नम:
तीसरा मंत्र- ॐ शूराय नम:
चौथा मंत्र- ॐ शान्ताय नम:
पांचवां मंत्र- ॐ मारुतात्मजाय नमः
छठा मंत्र- ऊं हं हनुमते नम:
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |