/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/13/a-1615628349.jpg)
शनिदेव के प्रकोप से हर कोई वाकिफ हैँ। शनिदेव न्याय के देवता माने जाते हैं। जिन लोगों पर शनिदेव की बुरी दृष्टि पड़ जाती है उस व्यक्ति का जीवन बहुत सारी परेशानियों के साथ गुजरता है। शनिदेव की जिन लोगों पर अच्छी दृष्टि होती है उन लोगों का जीवन पैसों से भरपूर और आनंदमय होता है। शनि के अच्छी दृष्टि पाने के लिए कुछ छोटे छोट उपाय कर सकते हैं। जैसे-
शनि की साढे-साती दूर करने हेतु मोरपंख का चंदोबा रवि-पुष्य नक्षत्र में काटकर अपनी जेब में रखने से मान-सम्मान में वृद्धि व दरिद्रता दूर होती है तथा शनि का साड़े-साती का प्रभाव दूर होता है।
लक्ष्मी की वृद्धि हेतु नये मकान के प्रवेश द्वार पर कौड़ियों का तोरण द्वार लटकाने से ऊपरी बाधायें दूर होती हैं। नजर-टोना नहीं होता है। लक्ष्मी की वृद्धि होती है।
मांगलिक दोष दूर हेतु हाथी दांत के गणपति की सदैव पूजा करने से मांगलीक दोष दूर होता है। आर्थिक संपन्नता बढ़ती है। विद्या के क्षेत्र में विशेष लाभ होता है।
नौकरी व प्रमोशन प्राप्त करने तथा अच्छें अंक प्राप्त करने के लिये माता-पिता को पार्वती व शिव जानकर उन्हें बैठायें। हाथ में पुष्प लेकर माता-पिता के तीन चक्कर लगायें। स्वयं को गणेश का रूप समझकर उनके चरणों में पुष्प चढ़ायें व नौकरी प्राप्त करने का, प्रमोशन प्राप्त करने का तथा विद्या के क्षेत्र में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिये दंडवत प्रणाम करें।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |