माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) धन की देवी मानी जाती है। इसी तरह से वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, घर की दक्षिण-पूर्व दिशा धन की दिशा मानी जाती है। ज्योतिष और वास्तु के मुताबिक इस दिशा की साफ-सफाई रखनी चाहिए। ऐसा करने से अटका हुआ धन भी आसानी से मिल जाता है।


वास्तु के हिसाब से उत्तर दिशा में माता लक्ष्मी और कुबेर देव (Kuber Dev) की मूर्ति रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में धन की कभी कमी नहीं होती है। इन्हीं के साथ शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र धारण करें। शुक्रवार (Friday) के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में मां को कमल का पुष्प अर्पित कर श्री सूक्त का पाठ करें।
मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की कृपा पाने के लिए उनके मंदिर में शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा आदि अर्पित करना चाहिए। शुक्रवार (Friday) के दिन घर या दुकान की तिजोरी में कमल का फूल रखें। उस फूल को करीब एक माह रखने के बाद उसकी जगह पर नया फूल रख दें। इससे धन से जुड़ी सभी परेशानियां दूर होने लगता है।