सभी ग्रहों का असर राशियों पर होता है और इन राशियों का असर जातकों के जीवन पर पड़ता है। ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह (Sun) हैं। अगर राशि या कुंडली (horoscope) में सूर्य ग्रह कमजोर होता है तो उस इंसान को समाज और घर में इज्जत नहीं मिलती है और साथ ही उन्हें सफलता भी नहीं मिलती है। ऐसे व्यक्ति के पिता से संबन्ध अच्छे नहीं होते। नौकरी और व्यापार में हानि झेलनी पड़ती है।
अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर हैं तो पौष का महीना (Paush Month) आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। पौष का महीना भगवान सूर्य की आराधना का होता है। कल 20 दिसंबर से पौष के महीने की शुरुआत हो रही है। इस महीने में कुछ उपाय करने से सफलता मिल सकती है....

सूर्य मजबूत करने के उपाय

पौष के महीने का रविवार कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इस महीने में आप रविवार का व्रत रखकर सूर्यदेव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। इस व्रत को रखने से सुख, समृद्धि और सेहत का वरदान प्राप्त होता है, साथ ही मनुष्य का तेज, बल, यश बढ़ता है और उसके त्वचा संबंधी संबंधी सभी रोग दूर होते हैं।
एक तांबे के लोटे में जल, लाल चंदन, गुड़ और लाल रंग का फूल डालकर भगवान सूर्य को अर्पित करें। इससे आपका सूर्य मजबूत होगा।

विधि-विधान से पूजा करके हाथ में तांबे का कड़ा धारण करें। जरूरी काम के लिए घर से निकलने से पहले गुड़ खाकर पानी पीएं।
हर रोज सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें-

ॐ घृणिः सूर्य आदिव्योम
ॐ हृां हृीं सः सूर्याय नमः
शत्रु नाशाय ॐ हृीं हृीं सूर्याय नम: