/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/01/hatht-Rekha-1617265677.jpg)
हस्तरेखा में कई तरह के चिह्न और रेखाएं होती है। इन रेखाओं और चिह्न से व्यक्ति के जीवन के वर्तमान और भविष्या के बारे में पता लगाया जा सकता है। इसी तरह से हाथ में चिह्न से व्यक्ति के जीवन से कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं। हाथ में तारे का निशान होतो जीवन बहुत ही शानदार होता है। ज्योतिष में इस निशान को बहुत ही खास माना गया है। हथेली में यह चिह्न अत्यंत शुभ माना जाता है।
किसी रेखा के अंतिम सिरे पर जब तारा होता है तो उसका प्रभाव और बढ़ जाता है। तारा हथेली के किसी पर्वत पर होता है तो उस पर्वत की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। मतलब की इससे संबंधित पर्वत से जुड़े फल अधिक मिलते हैं। यदि यह तारा बृहस्पतति पर्वत है तो व्यक्ति शक्तिशाली एवं प्रतिष्ठित होगा। इससे मान-सम्मान में इजाफा होगा। यदि तारा सूर्य पर्वत पर है तो पैसा भी और पद भी अच्छा मिलेगा।
तारा सूर्य के सिरे पर होने से कभी भी मन को खुशी नहीं मिलेती है, धन तो बहुत होता है लेकिन सुकून नहीं मिलता है। इसी तरह से तारा चन्द्र पर्वत पर है तो आप लोकप्रियता एवं यश प्राप्त करेंगे। ऐसे लोग चर्चित कलाकार होते हैं। मंगल पर्वत पर तारा होने से भाग्य अच्छा रहेगा और आपके सामने एक के बाद एक एक अवसर आते रहेंगे। आप विज्ञान के क्षेत्र में कामयाबी प्राप्त कर सकते हैं और अप्रत्याशित सफलता पा सकेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |