/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/21/snake-1637481723.jpg)
सपने (Dreams) कई तरह के आते हैं और कुछ याद रह जाते हैं और कुछ याद ही नहीं रहते हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि सपने जीवों को भविष्य (Future) में होने वाली क्रियाओं के बारे में संकेत देते हैं। ये अच्छी भी हो सकती है तो बुरी भी हो सकती है। समझ की बात ये होती है कि हम सपने को हल्के में ले रहे हैं ये भी दिए गए संकेत पर हम सतर्क रह रहे हैं।
कहा जाता है कि अगर हमें सुबह ब्रह्म मुहूर्त (brahm muhoort) में सपने दिखते हैं तो ये सपने शत प्रतिशत सच होते हैं। बात सपने में सांप दिखने की करें तो ये शुभ भी होता है और अशुभ भी होता है। बताया गया है कि जिस शख्स का राहु (Rahu) कमजोर होता है उनको भी सांप का सपना बहुत दिखाई देते हैं।
सपने में सांप देखना-
सपने में सफेद सांप (white Snake) देखना
सफ़ेद सांप का सपना देखना बेहद शुभ माना जाता है। सपने में सफेद रंग का सांप दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि हमारा आर्थिक भाग्योदय होने वाला है और धन का आगमन किसी भी माध्यम से हो सकता है।
दो सांपों की लड़ाई
सपने में अगर हम दो सांपों की लड़ाई या फिर सांप (Snake) और नेवले क लड़ाई देखते हैं तो इसका अर्थ है कि हमें व्यर्थ के वाद विवाद में नहीं फंसना है अन्यथा कोर्ट कचहरी तक मामला पहुंच सकता है।
मरा हुआ सांप
सपने में मरे हुए सांप को देखने का अर्थ है कि हमारी सारी परेशानियों का अंत होने वाला है। हमारा राहु काल समाप्त हो चुका है। मरे हुए सांप से ये प्रतीत होता है की हमे दुख न नाश हो चूका है अब अच्छे भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं ।
सांप का पीछा करना
सपने में अगर सांप हमारा पीछा कर रहा है तो इसका अर्थ है कि हम किसी बड़ी मुसीबत में फँसने वाले हैं। सांप को दुःख से मापा गया है और अगर दुःख आपका पीछा कररहा है इसका मतलब कोई बड़ी विपदा आने वाली है ।
उड़ता हुआ सांप
सपने में अगर उड़ते हुए सांप को देखते हैं तो इसका अर्थ है कि किसी भारी आर्थिक संकट का सामना हमें करना पड़ सकता है।
सांप का काटना
सपने में सांप काटने का मतलब है की आप पर कोई बड़ी परेशानी आने वाली है, स्वप्न में सांप देखना आपको ये आगाज़ करवा रहा सपने में सांप का डसना दिख जाए तो इसका अर्थ है कि हम भारी विपदा में आने वाले है।
सपने में सांप से खेलना
सपने में अगर आप सांप से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं तो इसका अर्थ है आपका जीवन ख़ुशियों से भरने वाला है।
सपने में सांप को मारना
अगर आप सपने में सांप को मार रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपने राहु की दशा को पूरी तरह से भोग लिया है। अब आप की दशा समाप्त हो गई है और आपका शुभ समय शुरू हो चुका है
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |