/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/25/kumbh_mela-1611562130.jpg)
देश में कोरोना लगातार तेजी से फैलता ही जा रहा है। हालात बहुत ही गंभीर होते जा रहे हैं। देश में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है लेकिन फिर भी कोरोना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के चलते लागू प्रतिबंधों के मद्देनजर अधिकारी इस बार गंगा तट पर हो रहे कुंभ के मुख्य स्नान पर्वों पर ज्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। महाकुंभ के दौरान 12 अप्रैल, 14 अप्रैल और 27 अप्रैल को तीन शाही स्नान होंगे।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अधिकारियों को ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद नहीं लग रही है लेकिन फिर भी किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं पहले से ही कर ली गयी हैं। महाकुंभ मेले के पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया कि ''पुलिस व्यवस्था का एटलस तो अधिकतम भीड़ के लिए ही तैयार किया जाता है। इसलिए हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है ''।
कोरोना संक्रमण के दोबारा तेजी से बढ़ने तथा उससे बचाव के लिए लागू दिशा-निर्देशों के कारण हमें बड़े स्नान पर्वों पर ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद नहीं बताई जा रही है। 670 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में फैले महाकुंभ क्षेत्र पर नजर रखने के लिए 12000 पुलिस और 400 अर्धसैनिक बल कानून और व्यवस्था के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करवाएंगे। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 500 मामले सामने आ रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |