शरीर

में उंगलियों को सबसे ज्यादा काम होता है। एक दिमाग सबसे ज्यादा काम करता

है और दूसरी उंगलियां।  वास्तुशास्त्र में उंगलियों का खास वास्तु के बारे

में बताया गया है। इसमें हमारे जीवन और सफलता का राज होता है। उंगलियां

जीवन पर कई तरह का प्रभाव डालती है। इसी तरह से जीवन से दरिद्रता दूर व

कर्जा मुक्ति हेतु दरिद्रता दूर करने के लिए और कर्जा उतारने के लिये पुरुष

उंगलियों के साथ खेल कर सकता है जैसे-

•    पुरुष दायें हाथ की इंडेक्स अंगुली में ‘पीला पुखराज’ पहने तथा बायें हाथ की छोटी अंगुली में मोती पांच रत्ती का चांदी में सोमवार को पहने। व एक माला जाप करें।
•    ‘ऊँ श्रीं श्रियै नम:’।
•    कोर्ट व मुकद्दमा में विजय हेतु मुकद्दमा में विजय के लिये दायें हाथ की रिंग फिंगर में माणिक्य रूबी 6 रत्ती का रविवार को पहने व ‘पीला पूखराज’ लाकेट गले में पहने।
•    नौकरी में प्रमोशन के लिये दायें हाथ की छोटी अंगुली में 6 रत्ती का पन्ना चांदी या गोल्ड में पहने। बुधवार को गले में माणिक्य 6 रत्ती का लॉकेट बनाकर पहने। (रविवार को प्रात:) एक माला स्फटिक की माला से मंत्र का करें

•    ‘ऊँ आदित्याय नम:’ जप ।