/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/12/eid-1620794118.jpg)
कोरोना काल में कई त्योहारों को नहीं मनाया गया है। कोरोना संक्रमण इतना ज्यादा हो गया है कि घर से निकलना दुर्लभ हो गया है। अभी देश में ईद का त्योहार आने वाला है। मुस्लिम समुदाय का ईद का त्योहार बहुत ही अहम होता है। कोरोना के दौर में इमारत-ए-शरिया द्वारा ऐलान किया है कि “आज रमजान-उल-मुबारक का 29 तारीख है। तमाम लोगों से गुजारिश है कि 29 को इफ्तार के बाद चांद देखने का एहतेमाम करें ”।
यह महीना उर्दू का 29 का और भी 30 का भी होता है तो इस बार 29वां है तो आज चांद का दीदार करें और ईद मुबारक बात दें। बता दें कि आज आज चांद नजर आया तो ईद-उल-फितर की नमाज कल अदा की जाएगी। अगर आज ईद-उल-फितर का चांद नहीं नजर आया तो महीना रमजान का पूरे 30 दिन का होगा। 30 दिन के रोजे होने के बाद शुक्रवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जा सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि इमारत-ए-शरिया के काजी-ए-शरियत मौलाना मोहम्मद अंजार आलम मरकर्जी दफ्तर इमारत-ए-शरिया बिहार, उड़ीसा व झारखंड ने की है। सदर इमामबाड़ा ईदगाह बेगमगंज में ईद की नमाज का इंतजाम शिया जामा मस्जिद प्रबंध कमेटी के तरफ से किया जाता है। कोरोना कहर को देखते हुए इमामे जुमा शहर जौनपुर मौलाना महफुज़ुल हसन खाँ ने कहा कि ईदुल फित्तर की नमाज घरों पर भी अदा की जा सकती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |