/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/15/image-1608044454.jpg)
रमजान का महीना पूरा होने वाला है। आज चांद नजर आ जाता है तो कल ईद होगी। कोरोना काल में मुस्लिमों के सबसे बड़े त्योहर ईद को हर्षोल्लास से नहीं मनाया जा सकेंगा। गले मिलकर ईद मुबारक बात नहीं दी जाएगी। कोरोना का संक्रमण देश में बहुत ही तेजी से फैल रहा है। देश में कोरोना से हो रही मौतें रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस कड़ी में उत्तरप्रदेश के जौनपुर के शाही ईदगाह में ईद की नमाज अदा नहीं की जा सकेगी।
शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा दावर बेग ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इस साल दूसरी बार शाही ईदगाह में ईद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। साल 2020 में भी कोरोना के कारण शाही ईदगाह में नमाज अदा नहीं की जा सकी थी और अब फिर साल 2021 में भी शाही ईदगाह में नमाज अदा नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे मुल्क व उत्तर प्रदेश में कोरोना कि दूसरी लहर की वजह से लोग पीड़ित हो रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 100 साल के इतिहास मे दूसरी बार शाही ईदगाह मे ईद की नमाज नहीं होगी। पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण दोनों ईद की नमाज नहीं हो पाई थी। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ के मुत्तवली शेख़ अली मन्जर ड़ेजी ने कहा कि इस बाबत इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी के सदस्यों के साथ बातचीत करके फैसला लिया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |