हर साल की भांति इस साल भी मकर संक्रांत के अवसर पर गंगासागर मेला के आयोजन में पश्चिम बंगाल प्रशासन जुट गया है. गंगासागर मेले के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं. सीएम ममता बनर्जी की तैयारियों की समीक्षा के लिए दो 29 और 30 दिसंबर को गंगासागर जाने की संभावना है. दूसरी ओर, राज्य सरकार ने मकर संक्रांति पर गंगासागर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए ई-रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. बगैर ई-रजिस्ट्रेशन कराए किसी भी तीर्थयात्री को पुण्य स्नान करने के लिए गंगासागर में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. कोरोना महामारी के मद्देनजर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

मालूम हो कि कोरोना की वजह से नियमों को देखते हुए मेले की तैयारियां की जा रही हैं. गंगासागर मेले में हर साल देश-विदेश से लोग आते हैं, इस दौरान रिकॉर्ड भीड़ भी होती है. इस स्थिति में कोविड के नियमों में कोताही न हो, यह पूरा ध्यान रखने को कहा गया है. कारीगरी जन स्वास्थ्य (पीएचई) मंत्री पुलक रॉय की अध्यक्षता में गंगासागर मेला ग्राउंड की सभाकक्ष में बुधवार को एक समीक्षा बैठक की गयी.