/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/09/1599712434-0985-1633754515.jpg)
मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की हर कोई कृपा चाहता है लेकिन हर किसी पर मेहरबान नहीं होती है। जैसे कि हम जानते हैं कि पैसों क धन (Money) की देवी कहा जाता है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। लेकिन ज्यादा प्रसन्न मां घर की साफ-सफाई से होती है।
अगर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनकी मेहरबानी पाना चाहते हो तो रोजाना मां लक्ष्मी की पूजा- अर्चना करनी चाहिए। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना श्री अष्टलक्ष्मी स्तोत्र (Ashtalakshmi Stotra) का पाठ करना चाहिए। इस पाठ को करने से घर में सुख- समृद्दि आती है।
विद्या लक्ष्मी:
प्रणत सुरेश्वरि भारति भार्गवि शोकविनाशिनि रत्नमये ।
मणिमय भूषित कर्णविभूषण शान्ति समावृत हास्यमुखे ।
नवनिद्धिदायिनी कलिमलहारिणि कामित फलप्रद हस्तयुते ।
जय जय हे मधुसूदन कामिनि विद्यालक्ष्मि सदा पालय माम् ।
धन लक्ष्मी:
धिमिधिमि धिन्धिमि धिन्धिमि-दिन्धिमी दुन्धुभि नाद सुपूर्णमये ।
घुमघुम घुङ्घुम घुङ्घुम घुङ्घुम शङ्ख निनाद सुवाद्यनुते ।
वेद पुराणेतिहास सुपूजित वैदिक मार्ग प्रदर्शयुते ।
जय जय हे कामिनि धनलक्ष्मी रूपेण पालय माम् ।
अष्टलक्ष्मी नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि ।
विष्णुवक्षःस्थलारूढे भक्तमोक्षप्रदायिनी ।।
शङ्ख चक्र गदाहस्ते विश्वरूपिणिते जयः ।
जगन्मात्रे च मोहिन्यै मङ्गलम शुभ मङ्गलम ।
। इति श्री अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम सम्पूर्णम ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |