आज सावन के महीने का आखरी सोमवार है। आज के दिन शिव जी का आखिर व्रत किया जाएगा। ज्योतिष के मुताबिक वर्तमान में चतुर्मास चल रहा है। इस दौरान शुभ कार्यों की मनाही होती है। सावन में भगवान शिव जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। भगवान शंकर शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं।

सावन का आखिरी सोमवार आज है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 16 अगस्त को सावन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस दिन अनुराधा नक्षत्र रहेगा। सावन के आखिरी सोमवार को बेहद खास माना जाता है। सावन के सोमवार को व्रत रखकर भगवान शंकर की पूजा करने से समस्याएं दूर होती हैं।


आज के अशुभ मुहूर्त-
राहुकाल- सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक।
गुलिक काल- दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक।
यमगंड- सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक।
दुर्मुहूर्त- दोपहर में 12 बजकर 51 मिनट से 1 बजकर 44 मिनट तक फिर दोपहर 3 बजकर 29 मिनट से 4 बजकर 22 मिनट।