वास्तु (Vastu Shastra) के मुताबिक घर में व्यवस्था बनी रहती है। इससे जीवन में रिधम रहता है। जीवन में कुछ बातें होती है जो नहीं करनी चाहिए। ज्योतिष के मुताबिक जूते-चप्पल (shoes) कभी भी सिर के पास या बिस्तर के नीचे कभी नहीं रखने चाहिए। इसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्यओं का सामना करना पड़ सकता है।
ध्यान दें-

अपने तकिये के नीचे कोई भी पढ़ाई से जुड़ी चीजें न रखें। इससे विद्या का अपमान होता है और आप अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं।
पर्स या बटुआ (Wallet) सोते समय कभी भी अपने साथ पर्स या बटुआ न रखें। ऐसा करने से व्यक्ति को हर समय पैसों की चिंता बनी रहती है। इस कारण मानसिक तनाव भी होता है। आप सोते समय पैसे को अलमारी या किसी अन्य सुरक्षित जगह पर रख सकते हैं।
सोते समय कभी आपके पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (Electronic Gadgets) जैसे मोबाइल फोन आदि नहीं होने चाहिए। इससे मानसिक तनाव पैदा होता है जिसका बुरा प्रभाव आपकी नींद पर भी पड़ता है।