आज शनिवार है और आज के दिन खास तौर से शनिदेव (Shani Dev) की पूजा की जाती है। आज के दिन कुछ उपाय और टोटके किए जाते हैं। आज के दिन किए गए टोटके काफी असरदार होते हैं। शनिदेव (Shani Dev) की कृपा से हर बुरी नजर से लेकर नौकरी पाने तक हर ख्वाहिश पूरी की जा सकती है।


उपायः-

बुरी नजर उतारना:-
यदि किसी बच्चे को या बड़े इंसान को किसी की बुरी नजर लग गई है तो उसके सिर के उपर से पैर तक सात बार नींबू वार लें।
इसके बाद इस नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान पर या किसी तिराहे पर फेंक दाएं।
नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे न देखें।

भाग्य को चमकानाः-

एक नींबू (lemon wedges) लें और उसको अपने सिर के उपर से सात बार वार कर उसके दो टुकड़ें करें।
बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ अर दाएं हाथ का टुकड़ा बाईं तरफ फेंक दें।


नौकरी पाना:-

एक नींबू (lemon wedges) के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और 'ॐ श्री हनुमते नम:' मंत्र का 108 बार जप करके

नींबू को अपने साथ लेकर जाएं।
आपका काम अवश्य बन जाएगा।
अगर आपको नौकरी या काम नहीं मिल रहा है और आप मारे-मारे फिर रहे हैं तो एक दागरहित बड़ा नीबूं लें

और चौराहे पर बारह बजे से पहले जाकर उसके चार हिस्से कर लें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें।

फलस्वरूप बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो जाएगी।