साल के पहले मंगलवार के दिन हनुमान जी (Hanuman ji) को समर्पित होता है। नए साल के मौके पर पहले मंगलवार के दिन हनुमत साधना करें। बता दें कि हनुमत साधना करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और धन की कमी नहीं रहती है। इसलिए मंगलवार के दिन हनुमत साधना करें तो इससे पहले ये नियम जरूर जा लें....
पूजा-

हनुमान जी (Hanuman ji) पूजा में हमेशा लाल रंग के पुष्प से करें।
दीपदान करने वाली बाती के लिए भी लाल रंग के सूती धागे का प्रयोग करें।
पूजा में चढ़ाया जाने वाला प्रसाद शुद्ध घी से बना हुआ होना चाहिए।
प्रसाद के साथ तुलसीदल भी चढ़ाएं।
नियम-

हनुमत साधक को कम सेकम पूजा वाले दिन ब्रह्मचर्य का अवश्य पालन करना चाहिए। मंगलवार के दिन उसे स्त्री संसर्ग से दूर रहना चाहिए।
अपना मन हनुमत आराधना या हनुमान जी के मंत्र जप में लगाना चाहिए।
महिलाओं को श्री हनुमान जी की मूर्ति का स्पर्श नहीं करना चाहिए।
हनुमान जी (Hanuman ji) की पूजा में चरणामृत नहीं चढ़ाया जाता है, इस बात का हमेशा ध्यान रखें।