/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/15/01-1618484440.jpg)
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर नवरात्र में कुछ उपाय कर लिये जाएं तो देवी मां की कृपा से धन-धान्य से झोली भर जाती है। ऐसे में अगर आप किसी धन संबंधी परेशानी से जूझ रहे हों तो चैत्र नवरात्र में किसी भी दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनका प्रतीक मानी जाने वाली कौड़ियों की पूजा कर लें, लेकिन ध्यान रखें कि भूरी, सफेद और काली किसी भी कौड़ी को न चुन लें बल्कि अपनी आर्थिक संबंधी समस्या के मुताबिक पीले रंग के ही कौड़ियों का प्रयोग करें अन्यथा इसका लाभ नहीं मिलता।
बता दें कि समुद्र मंथन से 14 प्रकार के रत्नों की प्राप्ति हुई थी। इन्हीं में से एक थे पंच जन्य शंख जो कि कौड़ी के रूप में हैं। बता दें कि प्रारंभ काल में कौड़ी का प्रयोग मुद्रा के रूप में भी हुआ। हालांकि धीरे-धीरे मुद्रा का स्वरूप बदलता गया । कुछ वक्त तक इसका प्रयोग चौसर-चौपड़ आदि खेलों में बतौर पासे भी किया गया। मां लक्ष्मी का स्वरूप माने जाने वाली कौड़ियों को तंत्र विद्या में भी विशेष महत्व दिया गया है।
अगर आपको व्यवसाय में लगातार नुकसान हो रहा है या फिर नौकरी करते हैं और आय संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। ऐसे में आपको बस इतना करना है कि चैत्र नवरात्र में शुक्रवार के दिन सफेद रंग की 11 कौड़ियों को पीले रंग के कपड़े में बांधकर रखना है। इसे आप जहां भी धन रखते हों उसी स्थान पर रखना है। मां लक्ष्मी को प्रणाम करें और प्रार्थना करें कि वह आपके आय में वृद्धि करें। व्यवसाय में लाभ दिलाएं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |