आज गणेश चतुर्थी का बहुत ही बड़ पर्व है। आज के दिन गणेश जी का जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिन गणेश जी की खासतौर से पूजा की जाती है। इस दिन विघ्न विनाशक गणेश जी का पूजन करने से मन की हर इच्छा पूरी होती है। गणेश जी की विधि विधान से पूजा करने से रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ का वास होता है।

पूजन विधि-

  1. बता दें कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को शुरू होने वाले इस महापर्व में यदि शुभ मुहूर्त में गणेश भगवान की मूर्ति की स्थापना की जाए, तो अत्यंत लाभकारी होता है।
  2. गणेश चतुर्थी वाले दिन सुबह उठकर स्नानादि से निवृत्ति होकर सोना, तांबा, चांदी, मिट्टी या गोबर से गणेश जी की मूर्ति बनाकर पूजा करें।
  3. पूजन के समय 21 मोदकों का भोग लगाएं।
  4. गणेश जी को हरी दुर्वा के 21 अंकुर लेकर दो-दो करके गणेश जी के 10 नामों का जाप करते हुए पूजन करें।


गणेश जी को भोग-

  1. गणेश जी को मोदक बेहद पसंद हैं। इसलिए गणेश जी के जन्मोत्सव पर उनके सबसे प्रिय मोदक का भोग लगाए।
  2. वहीं गणेश जी को मोतीचूर के लड्डू भी बहुत प्रिय हैं।
  3. गणेश जी को बेसन के लड्डू का भी भोग लगा सकते हैं।
  4. वहीं गणेश जी की पूजा के बाद खीर अवश्य चढ़ानी चाहिए।
  5. केला, नारियल, मखाने की खीर और पीले रंग की मिठाई भी गणेश जी के भोग में शामिल करें।