/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/01/roti-nutrients-social-1638347545.jpg)
दुनिया में कोई भी की सुख समृद्धि की जिंदगी नहीं जी रहा है। अगर हम बात करें अंबानी परिवार की तो वो परिवार सिर्फ पैसों और ऐशो-आराम में लेकिन उनकों भी पैसों की और घर की सुख समृद्धि की फिक्र रहती है। अगर आप भी पैसों की तंगी और घर के कलह से परेशान हो तो एक रोटी आपकी किस्मत को बदल सकती है।
रोटी का टोटका (roti ka totaka)-
- सुबह के समय रोटी बनाते वक्त एक रोटी एक्स्ट्रा बना लें। इस रोटी को 4 बराबर भागों में बाटें। रोटी के चारों टुकड़ों में कुछ मीठा रखें।
- रोटी क पहला टुकड़ा गाय को खिलाएं और प्रार्थना करें।
- रोटी का दूसरा टुकड़ा कुत्ते को खिलाएं। प्रार्थना करते हुए मन ही मन बोलें- यमराज का अनुसरण करने वाले श्याम और शबल को में यह अन्न का भाग देता हूं वह इस भोजन को ग्रहण करें।
- रोटी के तीसरे हिस्से को कौओं को खिला दें और मन ही मन प्रार्थना करें- पश्चिम , उत्तर, दक्षिण और पूर्व दिशा में रहने वाले कौए मेरे दिए हुए इस भोजन को ग्रहण करें।
- आखिर में रोटी के चौथे हिस्से को भूत-प्रतों के नाम पर किसी चौराहे पर रख दें और घर को वापस आ जाएं।
रोटी के इस उपाय को नियमित रूप से करने से आपकी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी और आपको कभी भी दुर्भाग्य का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही पैसों की तंगी भी गाय मां के आशीर्वाद से जल्दी ही दूर हो जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |