/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/01/kumbh-mela-1617255076.jpg)
देशभर में एक तरफ जहां कोरोना महामारी विकराल रूप ले रही है वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार में हो रहे कुंभ आयोजन में लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा की तस्वीरें सामने आई हैं। हालांकि, अब प्रशासन ने कोरोना के बढते आंकड़ों को देखते हुए शनिवार को 13 दिन पहले महाकुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी है।
ऐसे में कुंभ से अलग अलग राज्यों में लौटने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। कुंभ में गए लोगों से राज्य में वायरस का प्रसार न बढ़े, इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली के साथ गुजरात, ओडिशा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक ने भी नए नियम जारी किए हैं। वहीं हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार कुंभ मेले में शामिल होने वाले 175 साधुओं की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। इसके बाद पॉजिटिव आने वाले साधुओं की संख्या बढ़कर 229 हो गई है।
हरिद्वार से कुंभ स्नान कर गुजरात पहुंचने वाले सभी व्यक्ति को राज्य में एंट्री करने से पहले RT-PCR टेस्ट करवाना होगा। अगर उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आता है तभी उन्हें घर जाने की अनुमति मिलेगी। वहीं अगर श्रद्धालु पॉजिटिव पाए जाते हैं तो पहले उन्हें 14 दिन के आइसोलेश में रहना होगा। इसके अलावा राज्य ने सभी जिला के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो कुंभ से आए लोगों पर नजर रखे और अगर घर पहुंच जाने के बाद भी उनकी तबीयत खराब होती है तो तुरंत इलाज करवाया जाए।
सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में से एक दिल्ली में भी कुंभ से आए लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। अगर दिल्ली में रहने वाले कोई भी व्यक्ति 4 अप्रैल से अब तक कुंभ होकर आया है तो उन्हें www.delhi।gov.in पर 24 घंटे के अंदर अपना नाम, पता, संपर्क सूत्र, ID, दिल्ली से जाने और आने की पूरी डिटेल देनी होगी। इसके अलावा नॉर्मल जिंदगी में शामिल होने से पहले उन्हें RT-PCR और 14 दिन की क्वारंटाइन से गुजरना होगा।
ओडिशा में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के आंकड़ें बढ़े हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने कुंभ से आए लोगों के लिए RT-PCR टेस्ट के साथ 14 दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है। निर्देश के अनुसार घर आए लोग या तो अपने घर या किसी अस्पताल में 14 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर सकते हैं। राज्य सरकार ने जिला के कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वो कुंभ से आए सभी लोगों की सूची तैयार रखें और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखें।
मध्य प्रदेश सरकार ने कुंभ से लौटे सभी लोगों को निर्देश दिया है कि कुंभ स्नान से लोटने के बाद वो कम से कम 7 दिन के क्वारंटाइन में रहे। अगर इसके बाद भी कोई बीमार पाया जाता है ति तुरंत RT-PCR टेस्ट करवाएं।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हरिद्वार कुंभ मेले में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों को एक सप्ताह तक अपने घर पर क्वारनटाइन रहना होगा। साथ ही RT-PCR टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |