/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/27/electric-vehicle-1611736095.jpg)
बजट 2021 में वित्तमंत्री इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर टैक्स कम कर सकती हैं जिसके इनकी कीमतें काफी कम होने का अनुमान है। इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री की सरकार से गुहार है कि उनके सेक्टर को टैक्स में छूट दी जाए। इसके अलावा उद्योग जगत के लोगों का ये भी कहना है कि हाल में स्टील की कीमतों में हुई बढ़ोतरी पर भी रोक लगाई जानी चाहिए।
इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारी टैक्स सिस्टम में सुधार की मांग कर रहे हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि अभी कितना टैक्स इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री से लिया जाता है। फिलहाल कच्चे माल पर जीएसटी 18 प्रतिशत है। इसी तरह बाहरी सप्लाई पर टैक्स 5 प्रतिशत है।
इसके साथ ही स्टील के दाम में हालिया दिनों में की गई बढ़ोतरी को रोकने की मांग भी की जा रही है। स्टील पिछले साल से अब तक स्टील 60 फीसदी महंगी हो चुकी है। यह भी मांग की जा रही है कि सरकार को जल्द व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लानी चाहिए। इसके अलावा डेडिकेटेड कॉरिडोर और हाइवे पर ज्यादा खर्च की उम्मीद भी देश लगा रहा है। अगर सरकार ने ये उम्मीदें पूरी की तो कई लोगों के लिए रोजगार का रास्ता भी खुल जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |