श्रद्धा कपूर पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. फैंस उनकी न सिर्फ एक्टिंग  के दीवाने है बल्कि उनके फैशन स्टाइल स्टेटमेंट से लेकर उनके गाये हुए गानों की धुन में आज भी थिरकते है |  

 बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा श्रद्धा कपूर  अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर जो आज राज कर रही है वो सिर्फ उनकी खूबसूरती नहीं बल्कि उनका ज़िन्दगी को देखना का तरीका है | और इस बात को उन्होंने आज एक वीडियो शेयर कर बता दिया | 

हाल ही में श्रद्धा ने UN Women रिप्रेजेन्टेटिव निष्ठां सत्यम के साथ एक हुई बात चीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म  कू  पर शेयर किया जिसमें  वे औरतों को लेकर रोज़ चलने वाली घरेलु हिंसा के बारे में बात कर रही थी | 

 पूरी इस बात चीत में  वे थोड़ी  इमोशनल भी हो गयी और उन्होंने कहा आज  की औरत भी घरेलु हिंसा को नहीं समझती है और उनका हर रोज़ हो रहा अपमान को सही जाती है | इस पूरी  बात चीत में उन्होंने कहा आज की औरत Its OK बोल बात को टालती क्यों है|  

इस पूरी बातचीत में एक श्रद्धा कपूर  ने आखिरी में ये कहा की जब महिलाएं खुद अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को सामने लाएंगी और एक कदम बढ़ेंगे तभी समाज में एक नयी उम्मीद जागेगी और  सोसाइटी में एक चेंज  आ सकता है