/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/16/dailynews-1637038235.jpg)
संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी (Sanjay Leela Bhansali's Gangubai Kathiawadi) और एसएस राजामौली की RRR (SS Rajamouli's RRR ) की बॉक्स ऑफिस पर होने वाली टक्कर अब टल गई है. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज (Release date of the film Gangubai Kathiawadi has gone ahead) डेट आगे बढ़ गई है, जिसके चलते अब आलिया भट्ट और अजय देवगन की अपनी ही फिल्मों से टक्कर नहीं होगी.
दरअसल संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी और एसएस राजामौली की आरआरआर, इन दोनों ही फिल्मों में अजय देवगन और आलिया भट्ट नजर ( Ajay Devgan and Alia Bhatt) आएंगे. ऐसे में अगर ये फिल्में साथ- साथ रिलीज होती तो दोनों सेलेब्स अपनी ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देते नजर आते, हालांकि अब ऐसा नहीं होगा.
एक ओर जहां RAR, 6 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है तो वहीं दूसरी ओर 7 जनवरी 2022 को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी रिलीज हो रही थी. हालांकि अब गंगूबाई काठियावाड़ी, 18 फरवरी 2022 को रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि अजय देवगन ने ही दोनों फिल्मों के मेकर्स से बात की, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. जिससे दोनों फिल्मों की कमाई पर असर न पड़े.
बता दें कि आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, लेखक एस हुसैन जैदी की किताब ‘Mafia Queens of Mumbai’ पर प्रेरित है. फिल्म में एक ओर जहां लीड रोल में आलिया हैं, तो वहीं उनके भाई के किरदार में अजय देवगन नजर आएंगे. वहीं दूसरी ओर जूनियर एनटीआर और राम चरण की आरआरआर बीते लंबे वक्त से चर्चा में है. फिल्म का निर्देशन बाहुबली फेम राजामौली (Bahubali fame Rajamoul) ने किया है. फैन्स को इन दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |