बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत  की आज पहली पुण्यतिथि है। सुशांत की याद में तमाम फैन्स के साथ ही कई बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पोस्ट करे। एक ओर जहां अंकिता लोखंडे  ने कई वीडियोज शेयर किए तो वहीं अब रिया चक्रवर्ती  ने भी सुशांत के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है।

रिया चक्रवर्ती ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में एक ओर जहां रिया चक्रवर्ती कैमरे को देखते हुए मुस्कुरा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत, रिया पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। याद दिला दें कि अंकिता लोखंडे से अलग होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती के साथ रिलेशनशिप में थे।

रिया चक्रवर्ती ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ' एक भी पल अब तक ऐसा नहीं बीता है, जब मुझे लगा हो कि तुम यहां नहीं हो। वे कहते हैं कि वक्त सब कुछ ठीक कर देता है, लेकिन तुम ही तो मेरे वक्त और सबकुछ थे। मैं जानती हूं कि अब तुम मेरे गार्जियन एंजेल हो और मुझे चांद से अपने टेलिस्कोप से देख रहे हो और प्रोटेक्ट कर रहे हो। मैं हर दिन तुम्हारा इंतजार करती हूं कि तुम आओ और मुझे ले जाओ, मैं तुम्हें हर जगह ढूंढती हूं- मैं जानती हूं कि तुम मेरे पास हो।'

रिया ने अपने कैप्शन में आगे लिखा, 'ये मुझे हर दिन तोड़ता है, फिर मैं तुम्हारी बात याद करती हूं, जो तुम कहते थे- तुम्हारे पास ये है..., और मैं आगे बढ़ जाती हूं। मेरी भावनाओं का बांध हर दिन टूट जाता है, जब मैं सोचती हूं कि तुम मेरे पास नहीं हो। ये लिखते हुए मेरा दिल दुखता है... ये महसूस करते हुए मेरा दिल दुखता है। तुम्हारे बिना कोई जिंदगी नहीं है, तुम अपने साथ मेरे लिए जिंदगी का मतलब ले गए।' 

अपने कैप्शन के आखिरी में रिया ने लिखा, 'ये जगह किसी भी कीमत पर भरी नहीं जा सकती है.. तुम्हारे बिना मैं अकेली हूं...। मेरे प्यार लड़के, मैं तुम्हें हर दिन मालपूआ देने का वादा करती हूं और इस दुनिया में मौजूद क्वांटम फिजिक्स की हर किताब पढ़ूंगी। प्लीज मेरे पास वापस आ जाओ। मैं तुम्हें बहुत मिस करती हूं मेरे दोस्त, मेरे प्यार...। बेबू और पुटपुट हमेशा के लिए।'