/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/08/dailynews-1641625443.jpg)
सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज के दौर की उभरती हुई बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री हैं। उनकी तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती है। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इस बार उन्होंने कुछ फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने जालीदार (Sara Ali Khan wearing a netted full sleeve top and skirt) फुल स्लीव्स टॉप और स्कर्ट पहना हुआ है। उनके चेहरे पर सूरज की रोशनी पड़ रही है और वह अलग-अलग पोज दे रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया है। सारा (Sara Ali Khan) ने अपने लुक को पूरा करने के लिए पीच कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है।
खास है सारा का कैप्शन
जैसा कि सारा (Sara Ali Khan) के प्रशंसक जानते हैं वह अक्सर शायरी करते हुए वीडियोज पोस्ट करती हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने जो लाइनें लिखी हैं वह भी ऐसे ही तुकबंदी करते हुए हैं। सारा की तस्वीरों पर उनकी बुआ सबा पटौदी ने कमेंट किया- 'हॉटी, माशाल्लाह।'
कटरीना कैफ से तुलना
ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि कई एक्ट्रेसेस की ड्रेसेस एक दूसरे से मैच कर जाती है। सारा से पहले ऐसी ही एक ड्रेस कटरीना कैफ ( Katrina Kaif) ने भी पहनी थी। जालीदार व्हाइट टॉप पहने कटरीना पोज दे रही हैं। सारा (Sara Ali Khan) की फोटो आते ही उनकी तुलना कटरीना कैफ से होने लगी और यूजर्स बताने लगे कि दोनों में से कौन ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। अब इस फोटो में आप ही देखकर तय करिए कि ये व्हाइट ड्रेस किस अभिनेत्री पर ज्यादा जच रहा है।
शूटिंग में व्यस्त
बहरहाल वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) की 'अतरंगी रे' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और धनुष की मुख्य भूमिका है। अभिनेत्री इस वक्त विकी कौशल के साथ इंदौर में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |