राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) , नवंबर में शादी करने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वेडिंग डेट अभी तक कंफर्म नहीं हुई है लेकिन ये दोनों 10 से 12 नवम्बर के बीच किसी तारीख में शादी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कपल ने अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को न्यौता भी दे दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार राव और पत्रलेखा प्राइवेट सेरेमनी में शादी करेंगे, जिसमें सिर्फ उनके करीबी लोग शामिल होंगे। बता दें कि अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। याद दिला दें कि पत्रलेखा और राजकुमार साल 2010 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं दोनों फिल्म सिटी लाइट में एक साथ काम भी कर चुके हैं।

इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैन्स काफी एक्साइटिड हो गए हैं। सोशल मीडिया पर सेलेब्स के फैन्स ने पोस्ट करना शुरू कर दिया है। फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि ये राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की खबरें अफवाह साबित न हों, और उन्हें कहीं अधिक इंतजार न करना पड़ जाए।