टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का नया गाना 'फूंक ले' रिलीज हो गया है. टीवी एक्ट्रेस ने अपने मूव्स से दर्शकों का दिल जीत लिया है. वो लहंगा चोली में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. इस गाने को प्रमोट करने वो हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में नजर आई थीं. निया शर्मा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने नए डांस नंबर की एक झलक साझा की. क्लिप में उन्हें अपने डांस स्टेप्स की रिहर्सल करते देखा जा सकता है.

यूट्यूब पर रिलीज इस वीड‍ियो ने आते ही तहलका मचा दिया है. वो अपने देसी लुक और ठुमकों से लोगों का दिल जीत रही हैं. इस गाने को निकिता गांधी ने लिखा है. इसके लिरिक्स मीर ने लिखे हैं. यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो गया है. इस सॉन्ग पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आपके एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स इस गाने को एक अलग ही लेवल पर ले गये हैं.

यह पहली बार नहीं हैं जब नागिन एक्ट्रेस किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी. इससे पहले दिसंबर में, निया ने सात समंदर पार नामक एक संगीत वीडियो में अभिनय किया था. साल 1991 के गीत फिल्म विश्वात्मा का रीमिक्स में निया और यावर मिर्जा ने अभिनय किया था. निया ने इस वीडियो में अपने सिजलिंग डांस मूव्स दिखाकर सबको हैरान किया था.

बता दें कि निया शर्मा निया अपने बोल्ड लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है और अपन स्टाइल से लोगों को हैरान करती हैं. उन्‍होंने टीवी की दुनिया में सीरियल काली के जरिए कदम रखा था. इसके बाद निया शर्मा सीरियल एक हजारों में मेर बहना है में दिखाई दी थीं, जिससे उन्होंने खूब लोकप्रियता भी हासिल की.

इसके बाद निया शर्मा ने जमाई राजा में रवि दुबे के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. निया शर्मा ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘इश्क़ में मरजावां’ में भी मुख्य किरदार का अभिनय किया था. निया ने कलर्स के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में एक चैलेंजर के रूप में भाग लिया था.