एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने पति राज कौशल को खोने के बाद मजबूती से खुद को संभाल लिया है। वो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन पॉजिटिविटी से भरे पोस्ट करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में मंदिरा का एक ऐसा ही पोस्ट जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है। इस पोस्ट में मंदिरा ने नई शुरुआत की बात की है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने साड़ी में बेहद खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है।

मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनकी एक तस्वीर है, इस तस्वीर में मंदिरा यलो रंग की खूबसूरत साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने एक नेकलेस भी पेयर किया हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जिन्हें जरूरत है उनके लिए कुछ प्यार और पॉजिटिविटी भेज रही हूं'। इसके अलावा मंदिरा ने #beginagain #nirbhaunirvair हैशटैग्स के जरिए 'बिना डर के नई शुरुआत' करने की बात कही है। 

इस पर मंदिरा को कई फैंस और सेलेब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हर कोई उनके लिए सपोर्ट जाहिर करता दिखाई दे रहा है। बता दें कि बीती 28 जुलाई को उन्होंने अपनी बेटी तारा का जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। मुश्किल वक्त में मंदिरा अपने परिवार के लिए सहारा बनी हुई हैं और उनका पूरा परिवार मंदिरा के साथ खड़ा है।