बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की किस्मत आज कल बुलंदियों पर है। इन दिनों उनकी काफी काफी चर्चा हो रही है । बता दें कि शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'जवान' में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस नयनतारा भी मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। 'जवान' 2 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़े : नई रिसर्च में दावा : महिला के बिना ही पुरुष पैदा कर पाएंगे बच्चे, Gay Couple भी बन पाएंगे मां -बाप… 


ताजा मामले में  शाहरुख खान एक ट्विटर ट्रेंड के कारण सुर्खियों में आ गए। आपको बता दें कि बीते दिन सोशल मीडिया पर फैंस ने 'डिनर विद एसआरके' ट्रेंड शुरू किया और देखते ही देखते इस ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। बता दें कि शाहरुख खान ने इस रेस में विराट कोहली और अक्षय कुमार को भी पीछे छोड़ दिया। 

यह भी पढ़े : अनन्या पांडे ने अपनी चचेरी बहन अलाना की शादी में किया जबरदस्त डांस, देखिए वीडियो में  


देखते ही देखते ट्रेड करने लगा 

बता दें कि शाहरुख खान  के 'डिनर विद एसआरके' ट्रेंड की शुरुआत आरवीसीजे मीडिया की एक पोस्ट से हुई थी। दरअसल, आरवीसीजे मीडिया ने अक्षय कुमार, विराट कोहली, शाहरुख खान और मेसी के फैंस को चैलेंज दिया था और दो हैश टैग चुनने और दो हटाने के लिए कहा था। इन हैशटैग में शामिल था 'अक्षय कुमार के साथ सेल्फी', शाहरुख खान के साथ डिनर, विराट कोहली के साथ बैटिंग और मेसी के साथ फुटबॉल देखना। देखते ही देखते इस ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया।

आरवीसीजे की पोस्ट देखने के बाद फैंस ने शाहरुख खान के साथ 'डिनर विद एसआरके' चुना और यह हैशटैग देखते ही देखते ट्विटर पर वायरल हो गया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा Just a normal debate & Dinner with SRK is trending at number 1 postion...the craze of #ShahRukhKhan is on different level.

यह भी पढ़े : जल्द मां बनने वाली है सना खान , पति के साथ हज यात्रा की तस्वीरों में दिया प्रेग्नेंसी के संकेत


4 हजार से ज्यादा बार हुआ ट्वीट

बस फिर क्या था आरवीसीजे की पोस्ट देखने के बाद फैंस ने शाहरुख खान के साथ ‘डिनर विद एसआरके’ चुना और यह हैशटैग देखते ही देखते ट्विटर पर वायरल हो गया। बता दें कि ट्विटर पर इसको लेकर 4 हजार से भी ज्यादा ट्वीट किये जा चुके हैं। इतना ही नहीं ट्रेड को देखते हुए यूजर्स कमेंट करने को मजबूर हो गए। लोगों ने शाहरुख खान के प्रति उनके फैंस की दिवानगी को लेकर भी ढेरो कमेंट किए हैं। एक यूजर ने इस हैशटैग को लेकर लिखा, “केवल एक साधारण डिबेट थी। डिनर विद एसआरके नंबर वन पर ट्रेंड हो रहा है। शाहरुख खान के लिए पागलपन अलग ही स्तर पर है।”