
दीपिका पादुकोण ने कुछ देर पहले अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें फिल्म 'गहराइयां' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट की है. इन तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. इसमें दीपिका काफी बोल्ड और ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.
रेड आउटफिट में उनकी खूबसूरती और टोंड बॉडी दोनों निखर का आ रही है. दीपिका के इन तस्वीरों पर सेलेब्स और फैंस कमेंट कर रहे हैं.दीपिका पादुकोण इन तस्वीरों में लाल रंग की लेदर ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन पहने नजर आ रही हैं. बोल्ड डार्क रेड लिप्स और नो एक्सेसरी लुक को चुना.
EXCUSE ME DEEPIKA PADUKONE ! YOU ARE UNREAL ?? pic.twitter.com/uO6fOMt57b
— Lylia ? (@Deepikamagical1) January 20, 2022
दीपिका ने बालों को खुला रखा हुआ है और उन्होंने अपने अट्रैक्टिव लुक को मैचिंग रेड पंप्स (हील वाले सैंडल) से कंप्लीट किया हुआ है. दीपिका पादुकोण इसमें अपनी टोंड बॉडी और ऑफ शॉल्डर लुक को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और 'गहराइयां' की टीम के साथ ट्रेलर को वर्चुअल लॉन्च करने के लिए शामिल हुईं और इवेंट से उनका लुक वायरल हो गया.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |